विधायक ने देव बाबा (कारसदेव)का लिया आशीर्वाद
मंदिर निर्माण में विधायक ने दिए 51हजार रुपये
वैर विधानसभा के गांव जहाज़ में देव बाबा (कारसदेव) पर भागवत कथा, रासलीला एव हरिकीर्तन भंडारा में बयाना रूपबास विधायक श्री अमरसिंह जाटव जी के साथ देव बाबा का आशीर्वाद लिया और प्रसादी ग्रहण की, देव बाबा मंदिर कमेटी को विधायक जी ने ₹51000 हजार मन्दिर निर्माण हेतु दिए lमंदिर कमेटी और आयोजक कर्ताओं द्वारा जिस गर्म जोशी से स्वागत और सत्कार किया उसको लेकर हम सभी अभिभूत हैं, इस दौरान जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार को विधानसभा के गांव जहाज में देव बाबा (कारसदेव) भागवत कथा पर रामलीला एवं हरि कीर्तन भंडारा में बयाना रूपबास विधायक श्री अमर सिंह जाटव ने मंदिर कमेटी को 51000 निर्माण कार्य में किए इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहाज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री अमर सिंह जाटव ने जहां एक 51 हजार रुपये की राशि समर्पित की, वहीं जहाज में मंदिर निर्माण भागवत कथा रासलीला एवं हरि कीर्तन भंडारा में सहयोग राशि दी । कहा कि देव बाबा के इस कार्य में सहभागी बनने पर खुशी की अनुभूति हो रही है।
श्री मंदिर निर्माण में अमर सिंह जाटव ने निर्माण निधि समर्पण भंडारा के क्रम में शनिवार को जहाज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें रुपबास विधायक अमर सिंह जाटव ने मंदिर कमेटी को मंदिर निर्माण के लिए ने 51 हजार रुपये प्रदान किए। मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान किया। विधायक ने कहा कि यह राम काज है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। हमारे पूर्वजों की सैकड़ों वर्ष की तपस्या का फल है, जो मंदिर निर्माण के रूप में साकार हो रहा है। इस मौके पर सभी को इसका भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए और सहयोग करना चाहिए के मंदिर कमेटी आयोजन कर्ताओं ने सराहना की।
बयाना विधानसभा के युवा नेता समाजसेवी मुकेश सुपा के नेतृत्व आयोजन में युवा समर्थक हर जातिगत भेदभाव को भुलाकर सच्चे तन मन धन व जोश के साथ इनके साथ रहते है। युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग के बीच इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो भी युवा इनको व्हाट्सएप फोन पर भी मैसेज करके अपनी समस्या बताते है तो उसका भी त्वरित समस्या समाधान करवाने का प्रयास करते है समाजसेवी युवा नेता मुकेश सुपा ने बताया कि जनता की समस्या सुनना हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि इस मन्दिर की बहुत बड़ी मान्यता हैं जब कारश देव बाबा का मेला लगता हैं तो इसके दर्शन के लिए राजस्थान के कई जिले व मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, के सीमावर्ती जिले से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बस से, ट्रेन से निजी साधनों से, यहां तक कि कई किलोमीटर पदयात्रा करके आते हैं।
भंडारा में बयाना रूपबास विधायक ने कहा कि। वक्ताओं ने सभी से इस महान कार्य का हिस्सा बनने का आह्वान किया। इस के आयोजन के अवसर पर दूरदराज क्षेत्र से पधारे सर्व समाज के प्रति ग्राम साधु-संत गांव वासी समस्त आयोजन कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
Ashok Saini