सूरौठ| सूरौठ प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में विधायक अनीता जाटव ने की शिरकत| कसवा सूरौठ में 1 मई से राज्यस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है जिसमें 64 टीमों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया इसी बीच कल का मैच बयाना एवं केसरपुरा के बीच खेला गया जिसमें केसरपुरा विजयी रही आज भी कई टीमों के बीच मैच कराए जाएंगे| इस दौरान विधायक अनीता जाटव एवं गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में विजई टीम को पुरस्कार राशि के साथ शील्ड भेंट कर एवं माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया| साथ ही विधायक अनीता जाटव ने प्रतियोगिता में रात्रि के समय अच्छी रोशनी एवं संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर कमेटी सदस्यों की सराहना की| और उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय कर उनका हौसला बढ़ाया| इस दौरान विधायक अनीता जाटव, शूटिंग बॉलीबॉल सचिव विश्राम मीना, पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, अमर सिंह मीना,पुरुषोत्तम बंशीवाल, मगन मीना, रिंकू मीना, राहुल मीना, संपत मीना, केदार मीना, खुशबंत मीना, राजेश मीना,लोकेश मीना, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|

Suroth, Karauli, Rajasthan