एसआरपीजी महाविद्यालय में नदबई पेंशनर समाज के बार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए विधायक जगत सिंह
नदबई खेडली रोड स्थित निजी महाविद्यालय में विधायक जगत सिंह के मुख्य आथित्य में नदबई पेंशनर समाज का बार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विधायक जगत सिंह ने 80 साल से अधिक उम्र के पेंशनरों का माला-साफा व स्मृति चिंहृ भेंट कर अभिनंदन किया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने की। नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, जिलाध्यक्ष डोरीलाल शर्मा व संभाग मंत्री रामेश्वरदयाल शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह का शुभारम्भ विधायक जगत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में पेंशनर भवन में विश्राम गृह निर्माण को लेकर 15 लाख रुपए बजट की घोषणा करते हुए पेंशनर समाज की अन्य समस्याओं का हरसंभव समाधान करने को कहा। इससे पहले नदबई ब्लॉंक अध्यक्ष अजय कटारा के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों ने विधायक जगत सिंह सहित अन्य उपस्थित अतिथियों का माला-साफा व स्मृति चिंहृ भेंट करते हुए अभिनंदन किया।
बाद में विधायक ने पेंशनर भवन में विश्राम गृह निर्माण को लेकर बजट घोषणा करते हुए 80 साल से अधिक उम्र के करीब 65 पेंशनर का अभिनंदन किया। समारोह दौरान भामाशाह नन्दकिशोर उपाध्याय, पुष्पेन्द्र गुर्जर, यादवचंद लवानिया व गिरधारी लवानिया ने भी पेंशनर भवन में सहयोग करने को कहा। समारोह में प्रकाशचंद गुप्ता, भगवतस्वरूप शर्मा, गंगाशरण शर्मा, मटोल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, विजय शर्मा, यादराम लवानिया, हुकम सिंह यादव, मवासीराम सैन, कमल पाराशर, बलराम सिंह, तेजसिंह धाकड़, महेश जती, बद्रीप्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे। समारोह का संचालन श्याम सिंह जघीना ने किया।