मण्डेला स्मृति कवि सम्मेलन में विधायक बैरवा होंगे मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर होंगे खास मेहमान

Support us By Sharing

मण्डेला स्मृति कवि सम्मेलन में विधायक बैरवा होंगे मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर होंगे खास मेहमान

शाहपुरा -पेसवानी, साहित्यिक संस्था साहित्य सृजन कला संगम के तत्वावधान में 16 दिसम्बर शनिवार को त्रिमूर्ति चैराहे पर रात्रि 7.30 बजे से आयोजित 26 वें लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शाहपुरा के नव निर्वाचित विधायक लालाराम बैरवा मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस अवसर पर उनका भव्य नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी करेंगे। कार्यक्रम के खास मेहमान जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ‘अनजाना’ तथा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा, उप पुलिस अधीक्षक सुनील प्रसाद शर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास विशिष्ठ अतिथि होंगे।
आयोजन के सूत्रधार कवि डॉ. कैलाश मण्डेला ने कार्यक्रम में इस वर्ष का प्रतिष्ठित लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान-2023 बीकानेर के राजस्थानी भाषा के ख्याति प्राप्त कवि, गजलकार एवं गीतकार राजेन्द्र स्वर्णकार-को दिया जाएगा। कवि सम्मेलन में डॉ. कीर्ति काले नई दिल्ली, डॉ. प्रशांत देव एटा-उ.प्र., सत्येन्द्र मण्डेला शाहपुरा, रोहित ‘झन्नाट’-उज्जैन म.प्र, दिनेश बंटी शाहपुरा, महबूब अली ‘महबूब टोंक, राजेन्द्र पंवार कोटा, छैलू चारण ‘छैल’-लूणकरणसर, डॉ. आदित्य जैन-बारां, मोहनपुरी मांडलगढ़ भाग लेंगे। संस्था अध्यक्ष जयदेव जोशी ने बताया कि कवि सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


Support us By Sharing