शाहपुरा क्षेत्र में बसे गाँव मजरे ढाणिया राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो- विधायक बैरवा


शाहपुरा|आज राजस्थान विधानसभा में शाहपुरा के विधायक डा. लालाराम बैरवा ने कहा कि शाहपुरा-बनेडा में बसे कई ऐसे गाँव मजरे ढाणिया जो वर्षों से बसे हुए है लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। वो या तो चारागाह भूमि पर बसे होने या अन्य कारण से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होने से उनमें बसे लोगो को मकानों के पट्टे नहीं मिल रहे है। तथा केंद्र सरकार की व राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है-जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आदि, जिसके लिये आज सदन के माध्यम से सरकार से माँग की कि ऐसे गाँवों को चिन्हित कर, उनकी भूमि को चारागाह से बिलानाम कर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाये जिससे जनता को लाभ मिल सके। व
डा बैरवा ने कहा कि ऐसा होने पर ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना को पूरा करने की और अग्रसर हो सके।


यह भी पढ़ें :  कर्म और संस्कारों से द्विजत्व धारण करें, ब्रह्म आराधना शिविर में त्रिमेस विप्रों ने किया मंथन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now