पीपीजीसीएल प्रबंध निदेशक को विधायक बारा ने लगाई कड़ी फटकार


कंपनी द्वारा गोद लिए ग्राम पंचायतों में जल्द शुरु करें मूलभूत सुविधाएं – डॉ वाचस्पति

प्रयागराज। शनिवार को विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने शंकरगढ़ क्षेत्र में स्थित पीपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक को फटकार लगाते हुए कहा कि कंपनी द्वारा गोद लिए पांच ग्राम पंचायतों में एक भी कार्य आखिर क्यों नही कराया गया मूलभूत सुविधाओं से ये ग्राम पंचायतें वंचित क्यों हैं। बता दें कि पत्र के अनुसार पीपीजीसीएल के आसपास की ग्राम पंचायतें जिसमे खान सेमरा, बेमरा, बंधवा, कपारी, जोरवट प्रमुख रूप से हैं। विधायक डॉ वाचस्पति ने इन ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, खेलकूद मैदान, आपदा राहत, नाली, वृक्षारोपण, तथा किसानों की बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने सहित तमाम योजनाओं को सीएसआर फंड के द्वारा समुचित विकास के लिए तत्काल कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने शंकरगढ़ नगर पंचायत के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए भी संबंधित को पत्र के माध्यम से कहा गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now