डीग 4 मई|रविवार को शहर के मुजेरे वाली गली स्थित जैन धर्मशाला में जायंट्स ग्रुप आफ डीग द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डॉ शैलेष सिंह ने कहा कि रक्तदान एक मानवीय कार्य है जिसके द्वारा आप किसी की जान बचा सकते हैं ।और साथ ही कई स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध होता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य में भी सुधार होता है।रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो बिना किसी भेदभाव के किसी की जान बचाने में मदद करता है।
उन्होंने कहा कि डीग जिले में जो संस्था द्वारा यह पहल की गई है।यह अच्छी पहल है।
इस मौके पर नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ललित तिवारी,अनिल एडवोकेट,खेमचंद कोली,सर्वेश अरोड़ा,गौरव सोनी, भावना गंधी,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रिति गर्ग,सौरभ जैन,शिभम,अमित,मोहित,पारस,सचिन, जीतू गोयल मनोज वाल्मीकि ,अनूप वाल्मिकी,तुषार कौशिक,सौरभ यादव,छैल बिहारी खण्डेलवाल,जतिन खण्डेलवाल,पवन खण्डेलवाल,श्याम ठाकुर,हरि सिंह,हरपाल सौलंकी,राहुल लवानिया, ओमप्रकाश कौशिक,गिरिश शर्मा,इन्दर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।