Advertisement

समारोह में विधायक ने दिव्यांग बच्चों का बढ़ाया हौसला


नदबई, 4 दिसम्बर। कस्बे में पिपरऊ रोड़ स्थित निजी महाविद्यालय में मंगलवार को अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर पंचोली शिक्षा समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ विधायक जगत सिंह, पंचायत समिति प्रधान मुन्नीदेवी, उपप्रधान भूपेन्द्र फौजदार व महाराज सिंह बीलोंट ने दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में विधायक ने दिव्यांग बच्चों का हौसला बढाते हुए अधिक से अधिक शिक्षित होने व विकसित समाज की मुख्यधारा से जुडने को कहा। वही, ग्रामीणों को दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का संकल्प दिलाया। समारोह में पेंटिंग, नृत्य प्रतियोगिता सहित नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने शामिल होते हुए ग्रामीणों को भव्य समाज के निर्माण के लिए कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया। बाद में विधायक ने प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिंहृ देकर पुरुस्कृत किया। इस दौरान हिम्मत सिंह, विकास अधिकारी झूथाराम जाट, सहायक अभियंता कृष्णगोपाल शर्मा, दिलीप सिनसिनवार, संयोजक पुष्पेन्द्र गाबर, सचिव अजीत राना, पुष्पेन्द्र मुखिया, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।