डीग 19 फरवरी |राजस्थान सरकार का बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया गया।
इस दौरान बुधवार को बजट पेश होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण मंदिर के नीचे आतिश्वाजी करते हुए मिठाई बांटी और खुशी जाहिर करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह का आभार जताया है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र खण्डेलवाल ने बताया कि बजट में डीग के लिए रिंग रोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने,उपकारा गृह को कारागृह में क्रमोन्नत करने सहित अन्य सोगाते भी दी है।
इस अवसर पर पवन खण्डेलवाल,योगेश कोली,इन्द्रजीत सांखला,राजू शर्मा,शिभम तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।