शाहपुरा से कोटड़ी चारभुजानाथ पदयात्रा को विधायक ने झंडी दिखा रवाना किया


शाहपुरा से तेजादशमी को चारभुजानाथ पैदल यात्रा को शुक्रवार को विधायक डॉ लालाराम बेरवा व सभापति रघुनन्दन सोनी ने झंडी दिखा कर रवाना किया। शाहपुरा से कोटड़ी चारभुजानाथ तक की 35 किमी की पदयात्रा में शाहपुरा से सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
कोटड़ी चारभुजा नाथ पैदल यात्रा कमेटी के सदस्य राजेंद्र जागीड, मिंकु रवि दत्त, सूरज जागीड, सतेंद्र भंडारी, पवन, राहुल पारीक की अगुवाई में आज कोटड़ी चारभुजा नाथ के चित्र पर फुल माला प्रशाद चढ़ाकर श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ की 15 वी पैदल यात्रा को रवाना किया गया। कोटड़ी में भाद्रपद शुक्ल एकादशी 14 सितंबर 2024 श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ जलझूलनी महोत्सव ( जल विहार ) नगर भ्रमण पर जिला शाहपुरा 15 वी श्री कोटड़ी श्याम विशाल पैदल यात्रा ढोल डीजे गाजे बाजे के साथ पहुंचेगी। रास्ते मैं जगह जगह गाँव गाँव मैं पैदल यात्रियों को लिये चाय नाश्ता भोजन की व्यवस्था सैवाँभावी के द्वारा की गई !


यह भी पढ़ें :  Deeg : जडखौर धाम सेवा संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now