विधायक गोपाल शर्मा ने दिलाई संविधान की शपथ


जयपुर 26 नवम्बर। राजस्थान विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज में मंगलवार को संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक प्रिंसिपल प्रो निमाली सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य वक्ता आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन प्रो बीएम शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर रेवेन्यू बोर्ड की पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व एसीएस डॉ मीनाक्षी हूजा उपस्थित रहीं। जबकि समारोह की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने की।
मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई। शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की विशिष्ट पहचान है इसका लचीलापन और इसकी कठोरता है। इसमें आंशिक बदलाव स्वीकार किए जा सकते हैं लेकिन मूलभावना नहीं बदली जा सकती है। विधायक शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को संविधान निर्मात्री सभा की डिबेट्स को पढ़ना चाहिए।
मुख्य वक्ता आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन प्रो बीएम शर्मा ने संविधान के निर्माण की प्रक्रिया और उसकी उद्देशिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना और मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह विभिन्न संविधानों से प्रेरणा लेकर भारत की आवश्यकताओं के अनुसार ढाला गया है। अपनी संशोधन क्षमता और सार्वभौमिक मताधिकार की दृष्टि से यह लोकतंत्र की मिसाल है। अध्यक्षता कर रही राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने अतिथियों और वक्ताओं का आभार जताते हुए छात्राओं से संविधान की भावना और अतिथियों के वक्तव्यों से सीख लेने और आत्मसात करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर रेवेन्यू बोर्ड की पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व एसीएस डॉ मीनाक्षी हूजा ने छात्राओं को हम सबसे पहले भारतीय हैं का भाव अंगीकृत करने की अपील की। उन्होंने महारानी कॉलेज से जुड़े अपने संस्मरण भी साझा किए।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय के कुलगीत और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। कार्यक्रम संयोजक प्रिंसिपल प्रो निमाली सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। उप प्राचार्य डॉ विनोद कुमारी, डॉ प्रवीण गर्ग, सहायक प्राध्यापक डॉ गजेंद्र फोगाट समेत विभिन्न संकायों के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now