विधायक गोपाल शर्मा ने छात्राओं का धरना करवाया समाप्त


जयपुर 1 दिसम्बर। राजस्थान विश्वविद्यालय के माही हॉस्टल की छात्राओं की ओर से दिया जा रहा धरना रविवार को सिविल लाइंस विधायक एवं सिंडिकेट सदस्य गोपाल शर्मा ने समाप्त करवा दिया। छात्राएं वॉर्डन ज्योति मीणा को हटाए जाने की मांग को लेकर पांच दिन से कुलपति सचिवालय पर धरने पर बैठी हुई थी। विधायक एवं सिंडिकेट सदस्य गोपाल शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर छात्राओं की बात सुनी और उन्हें आश्वत किया कि वे उनकी मांग को कुलाधिपति और कुलपति तक पहुंचाएंगे।
विधायक शर्मा को छात्राओं ने बताया कि वॉर्डन को शिकायत के बाद कुछ महीने पहले हटा दिया गया था, लेकिन उन्हें 19 नवंबर को फिर से हॉस्टल का वॉर्डन बना दिया गया। छात्राओं ने कहा कि किसी को भी वॉर्डन बना दिया जाए लेकिन वर्तमान वॉर्डन को हटाया जाना चाहिए। वर्तमान वॉर्डन उन्हें डराने का काम करती है। छात्राओं की बात सुनने के बाद शर्मा ने कहा कि वे उनकी मांग को कुलाधिपति और कुलपति तक पहुंचाएंगे, इसके बाद छात्राओं ने धरना समाप्त कर दिया।
धरने पर बैठी छात्राओं ने विधायक शर्मा से पुलिस द्वारा धमकाए जाने की शिकायत भी की। इस पर शर्मा ने पुलिस आयुक्त को फोन करके उनसे मांग की कि विश्वविद्यालय में पुलिस का प्रवेश तब ही हो जब कुलपति की ओर से लिखित में बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को धरना देने और अपनी बात बिना किसी डर के कहने का अधिकार है।
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जब शिकायत के बाद वॉर्डन को हटा दिया गया था, तो उन्हें फिर से नहीं लगाया जाना चाहिए था। यह गंभीर बात है और इस बात को कुलाधिपति और उच्च शिक्षा मंत्री तक पहुंचाया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now