विधायक गोपाल शर्मा को मिला पत्रकार शिरोमणि सम्मान


जयपुर 9 फरवरी। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सामाजिक संस्था श्रुत सेवा निधि न्यास की ओर से आयोजित अक्षराभिषेकोत्सव-2025 में सिविल लाइंस विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को पत्रकार शिरोमणि सम्मान प्रदान किया गया।
श्रुत सेवा निधि न्यास के निदेशक एडवोकेट अनूपचंद्र जैन ने बताया कि समारोह में विधायक शर्मा को पत्रकारिता, लेखन और सामाजिक सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके तहत 25,000 रुपए की सम्मान निधि, प्रशस्ति पत्र, माला, शॉल, प्रतीक चिह्न और साहित्य भेंट किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए को विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि फिरोजाबाद की धरती बहुआयामी प्रतिभाओं से संपन्न है। यहां स्वतंत्रता संग्राम के चिह्न भी हैं, व्यवसाय कुशलता के संस्कार भी हैं, शिक्षा का वातावरण भी है और आध्यामिकता की सुगंध भी है। श्रुत सेवा निधि न्यास के सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए शर्मा ने कहा कि इस संस्था द्वारा सम्मान प्राप्त करना गौरव का विषय है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, यह सम्मान मैं भारतीय पत्रकारिता की समृद्ध और सशक्त परंपरा को समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि यह पत्रकारिता की ही ताकत है, जिसकी बदौलत सिविल लाइंस की जनता का विश्वास जीतना संभव हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति संतोष कुमार अग्रवाल और अति विशिष्ट अतिथि फिरोजाबाद सदर विधायक मनीष असीजा रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय हिंदी संस्थान में विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर उमापति दीक्षित, विनोद कुमार जैन (मिलेनियम) और महावीर प्रसाद जैन (मुन्ना बाबू) की उपस्थिति रही। साथ ही, श्रुत सेवा निधि न्यास के निदेशक एडवोकेट अनूपचंद्र जैन, सह निदेशक अजय कुमार जैन, अध्यक्ष मुकेश जैन, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, महामंत्री अमित कुमार जैन, उपमंत्री संजीव जैन, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, ऑडिटर दीपक जैन सहित बड़ी संख्या में शहर के आमजन मौजूद रहे।
समारोह में कोलकाता की सामाजिक संस्था पुष्पांजलि को नेमीचंद विशनदेवी जैन आरोग्य भारती सम्मान, महिला स्वावलंबन में योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. ज्योति जैन को फिरोजाबाद गौरव सम्मान और धार्मिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने वाले विनोद जैन कांच वाले को मुनि परमानंद सागर संयम सेवा सम्मान प्रदान किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now