जयपुर 16 जनवरी। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट जयपुर में जनसुनवाई की। इस दौरान विधायक के साथ जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, सीईओ जिला परिषद प्रतिभा वर्मा समेत विभागीय अधिकारी रहे मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने मांग-पत्र और शिकायती पत्रों के जवाब निर्धारित समय सीमा में संबंधित जनप्रतिनिधि और फरियादियों को देने के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के भी दिए निर्देश दिये। वहीं मौके पर ही जन समस्याओं का निराकरण कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।