विधायक गोपाल शर्मा ने किया बोरिंग का उद्घाटन


जयपुर 29 जून। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शुक्रवार को शास्त्री नगर में बोरिंग (ट्यूबवेल) का उद्घाटन किया।
पेयजल किल्लत से परेशान शास्त्री नगर के लोगों को विधायक गोपाल शर्मा ने चुनावी वादे पूरी करते हुए ट्यूब वेल लगवाया और इसका शुभारंभ कर राहत दिलवाई है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ट्यूबवेल के शुभारंभ के अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि शास्त्री नगर के तत्कालेश्वर महादेव मंदिर के बाहर नवस्थापित ट्यूबवेल से सुबह शाम दोनों समय जलापूर्ति होगी। इस पूरे वार्ड 35 विशेषकर शास्त्री नगर के निवासियों को पेयजल किल्लत से निजात मिली है। अब जल्द ही क्षेत्र को सामुदायिक भवन और अन्य विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। क्षेत्र में उच्च क्षमता के जलाशय का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में पेयजल संबंधी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।


यह भी पढ़ें :  Bharatpur : नगर निगम के यूडी टैक्स व यूजर चार्ज के विरोध में भाजपा नेताओं ने नगर निगम के समक्ष किया धरना प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now