विधायक गोपाल शर्मा ने किया इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास


जयपुर 13 अप्रैल। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 54 में रविवार को 25 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम शुरू हुआ। कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा ने भूमि पूजन कर किया।
विधायक शर्मा ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ सिविल लाइंस बनाने के लिए यहां का प्रत्येक वार्ड स्वच्छ और सुंदर दिखना आवश्यक है। इसी क्रम में 25 लाख रुपए की लागत से वार्ड 54 के अंतर्गत गुर्जर की थड़ी क्षेत्र की शांति नगर-ए कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार दोहरी गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है।
इस अवसर पर वार्ड 54 की पार्षद एवं चेयरमैन अंशु शर्मा, भाजपा श्याम नगर मंडल महामंत्री गौरव विजयवर्गीय, वार्ड 54 के संयोजक लाल सिंह, भाजपा नेता अनिल शर्मा, भागचंद जैन, ओमप्रकाश बागड़ा, नितेंद्र जादौन, दीपक शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now