विधायक गोपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली


जयपुर 15 मार्च। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शुक्रवार को गोविंदपुरी स्थित जनसुनवाई कार्यालय सेवा भवन पर कार्यकर्ताओं के संग होली खेली। विधायक शर्मा ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को रंग-अबीर गुलाल लगाया और शुभकामनाएं देते हुए सभी का मुंह मीठा करवाया।
धुलंडी की विशेष ठंडाई के संग राजस्थानी फाल्गुनी गीतों की प्रस्तुतियों ने होली का रंग जमाया। कार्यकर्ता चंग की थाप और गीतों की सुर-ताल पर थिरकते रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, भाजपा नेता, पार्षद और पदाधिकारी शामिल हुए। विधायक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के वरिष्ठजनों का आशीर्वाद, मातृशक्ति का स्नेह और बच्चों से लेकर युवा साथियों के उत्साह के साथ सिविल लाइंस परिवार ने होली खेली है। होली के ये समरस रंग सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए यही प्रभु से कामना है।
इससे पूर्व विधायक शर्मा ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम से भी भेंट की और होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, शर्मा पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के परिवारजनों से भी मिले और होली की शुभकामना दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now