जयपुर 5 फरवरी। सिविल लाईंस विधायक गोपाल शर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान शहर में फैल रहे ड्रग्स के कारोबार का मुद्दा उठाया।
इस दौरान विधायक शर्मा ने ड्रग्स माफियाओं पर सख्त कार्यवाही नहीं होने पर चिंता जताते हुऐ ड्रग्स माफिया पर आंतकियों की तर्ज पर कार्यवाही की मांग की। उन्होने सदन में कहा कि कच्ची बस्तियों में संगठित गिरोह के माध्यम से ड्रग्स का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। विधायक शर्मा ने कहा कि प्रशासन की जानकारी के बावजूद मादक पदार्थ बिक रहे हैं। जयपुर के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। उन्होने बताया कि दिल्ली रोड क्षेत्र में ड्रग्स के कारण कुछ मौतें भी हुई हैं
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।