मोदी की सभा के पहले सवाई माधोपुर पहुंचे विधायक गोपाल शर्मा, बनाई रणनीति

Support us By Sharing

– भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में कर रहे प्रचार

– चुनाव के माइक्रो मैनेजमेंट में माहिर हैं सिविल लाइंस विधायक शर्मा

– प्रधानमंत्री मोदी की उनियारा जनसभा के लिए भाजपा नेताओं और सर्व समाज प्रमुखों के साथ की बैठकें

सवाई माधोपुर (22 अप्रैल)। सिविल लाइंस जयपुर के विधायक गोपाल शर्मा तीन दिवसीय प्रवास पर सोमवार को सवाई माधोपुर पहुंचे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनियारा जनसभा किया तैयारियों के सिलसिले में भाजपा नेताओं और सर्व समाज प्रमुखों के साथ बैठकें की। साथ ही सर्व समाज के पदाधिकारियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाते हुए एक बार फिर टोंक सवाई माधोपुर सीट पर कमल खिलाने की अपील करते हुए जीत की रणनीति बनाई। इसके बाद देर शाम सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के प्रधान चुनाव कार्यालय पहुंचे और प्रचार प्रसार अभियान की जानकारी ली।

विधायक गोठवाल से चर्चा
इससे पहले दोपहर में विधायक गोपाल शर्मा ने खंडार भाजपा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की और स्थानीय मुद्दों और समीकरणों पर विमर्श किया। वे जिले के संघ परिवार और भाजपा नेताओं से भी मिले।

त्रिनेत्रधारी गणेश के दर्शन से शुरुआत
विधायक शर्मा ने रणथंभौर के राजा रणतभंवर त्रिनेत्रधारी गणेश जी महाराज के दर्शन भी किए और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। दर्शन के बाद विधायक शर्मा ने सवाई माधोपुर ब्राह्मण समाज के प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात की और भाजपा एवं जौनपुरिया के पक्ष में मतदान की अपील की।

जौनपुरिया जन-जन के प्रिय नेता
संवाददाताओं से बातचीत में विधायक शर्मा ने कहा कि रणतभंवर की दातारी और बरवाड़े वाली चौथ माता का दुलार, जिसे मिल जाता है फिर उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। सुखबीर सिंह जौनपुरिया जन- जन के प्रिय नेता हैं। इस बार वे बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है।

 


Support us By Sharing
error: Content is protected !!