विधायक गोठवाल ने किया क्षेत्र का दौरा


विधायक गोठवाल ने किया क्षेत्र का दौरा

सवाई माधोपुर 9 जनवरी। विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल ने अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान ग्राम कावड़, जोला, आदलवाडा खुर्द, भगवतगढ, आंधौली, चैथ का बरवाड़ा, भेडोली, शेरसिंहपुरा, जगमोदा, नाहरी, झरकुंड, भेडोला आदी कई गांवों का दौरा कर क्षेत्र के लोगो की समस्याएं सुनी व मौके पर समाधान किया।
इस दौरान ग्राम भगवतगढ में पंचायत वाले बालाजी के स्थान पर आयोजित पौष बड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की व प्रसादी ग्रहण व वितरित की। इसके बाद ग्राम चैथ का बरवाड़ा में मानसिंह सर्किल पर स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर प्रतिभाओं को सम्मानित किया व उनका हौसला बढ़ाया। गांव के कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय विधायक का स्वागत किया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, सरपंच रामबिलास गुर्जर, भरत सिंह बना, शेर सिंह मीणा, बाबू लाल मीणा, हरिराम मीणा, घनश्याम गुर्जर, रमेश सैनी, करतार सिंह, उम्मेद मीना, राकेश पहाड़िया, मूल चंद, कृष्णावतार शर्मा आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now