विधायक गोठवाल के खण्डार आने पर किया स्वागत


विधायक गोठवाल के खण्डार आने पर किया स्वागत

खंडार 19 दिसम्बर। स्थानीय विधायक जितेंद्र गोठवाल ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार खंडार आगमन पर वीर गुर्जर शहीद स्थल कुशालीदर्रा पर पहुंचकर स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला व वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने नव निर्वाचित विधायक का स्वागत किया। साथ ही समाजिक चर्चा की।
इस दौरान खंडार प्रधान नरेन्द्र चैधरी, पूर्व प्रधान गिर्राज गुर्जर, कमलेश गुर्जर एडवोकेट पूर्व सरपंच, दूमोदा सरपंच रामजीलाल गुर्जर, भाजयुमो सुरेश गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामस्वरूप गुर्जर, कर्नल बैंसला फाउंडेशन कुशालीदर्रा सद्स्य आरके गुर्जर, शेरसिंह गुर्जर, प्रकाश हलोंदा, बिंजारी सरपंच रामविलास गुर्जर, दीपक सिंह गुर्जर, दशरथ गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामचरण गुर्जर, जीएसएस अध्यक्ष रामरतन गुर्जर सहित गुर्जर समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।
इस दौरान कुशालीपुरा, बोदल, छान, बह खूर्द, अल्लापुर, फरिया, मेई कला खूर्द, खंडार में भव्य स्वागत किया गया। विधायक गोठवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गंगाशंकर शर्मा, मुकुंद गुर्जर, अजीत बना भी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now