विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, विकास कार्यों की घोषणाऐं
सवाई माधोपुर 9 अक्टूबर। खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल के जन्मदिन के अवसर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाऐं भी की।
जानकारी के अनुसार प्रातः 7 बजे प्रदेश महामंत्री व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश महाराज के दर्शन किए। इसके बाद सीता माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद रामदेव गौशाला, बहरावंडा कला में गौ माता की पूजा कर गुड़ खिलाया। विधायक ने बहरावंडा गौशाला पर 10 लाख रुपए की नंदी गौ शाला की चारदीवारी कार्य की घोषणा की। इसके पश्चात बानीपूरा हनुमानजी के दर्शन किए।
इस दौरान कोसरा मय छारेटा तोड़ से जाखोदा रोड़, आकोंदा से सेंवती रोड़, चितोला से क्यारदा कला रोड़, वीरपुर रोड़, सम्पर्क सड़क बागोरा रोड़, सिंगोर कला से बड़ी का छाहरा रोड एवं करीरा की पुलिया के करीब 10 करोड़ के विकास कार्यो की घोषणा की।
इस अवसर पर खंडार मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा 51 वा जन्मदिन मनाया गया। विधायक द्वारा नवरात्रा के पावन पर्व 51 कन्याओं को तिलक लगाकर भेंट देकर कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात हरिजन बस्ती में केक कटवाकर गोठवाल का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान खंडार में चल रही सफाई कर्मियों की स्ट्राइक को उनकी मांगों को पूरी करते हुए तुरंत प्रभाव से गांव में सफाई का कार्य चालू करवाने का आदेश दिया गया। वी डी ओ को सफाई कार्मिकों के भुगतान तुरंत करवाने के निर्देश दिये।
इसके बाद छान नीलकंठ महादेव के दर्शन किए। यहां छान मंडल के कार्यकर्ताओ ने खंडार विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद कुस्तला गौ शाला में गायांे को हरा चारा खिलाया व पूजा अर्चना की। कुस्तला मंडल के कार्यकर्ताओ ने खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। चौथ का बरवाड़ा पहुंच चौथ माता के दर्शन किए व क्षेत्र के लोगो से मुलाकात की। चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र वासियों ने खंडार विधायक को जन्मदिन की शुभकामना दी।
इस दौरान चौथ का बरवाड़ा मंडल में लगभग 5.35 करोड़ रूपए की लागत से संपर्क सड़क शिवाड़ से जामडोली, ढाणी मानपुर से तिंदू रामडी, सारसोप से झाड़ोड़ा वाया टापुर के निर्माण कार्यो की घोषणा की। इसके बाद शिवाड़ घुश्मेश्वर महादेव के दर्शन किए व पूजा अर्चना की। शिवाड़ क्षेत्र वासियों ने खंडार विधायक का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष गंगाशंकर शर्मा, मनराज गुर्जर, केलास गुप्ता, बाबू सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व प्रधान गोविंद शुक्ला, गिर्राज गुर्जर, बाबूलाल मीणा, भूपेंद्र तिवारी, राजेश खटीक, दिनेश सिंघल, महावीर गंदासिया, जुगल जाट, परशुराम जाट, सुशील जैन, रमेश सैनी, मुकुंद गुर्जर, बंटी शर्मा, कैलाश मथुरिया, श्याम, घमंडी, रामबिलास गुर्जर, राकेश पहाड़ियां, करतार सिंह, पुष्पेंद्र, राजेन्द्र जाट, महेश महावर, मूल चंद, रामकुंवर, रूपसिंह गुर्जर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे।