सूरौठ में विधायक ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, सचिन पायलट की सभा की सफलता की बनाई कार्य योजना 


सूरौठ 17 मार्च को हिंडौन विधानसभा क्षेत्र के गांव तिघरिया में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट की सभा की सफलता के लिए क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव ने शनिवार को सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित पीडी सिंघल की बगीची में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम एवं सभा में आधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आमजन के पहुंचने की कार्य योजना बनाई गई। बैठक में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मामू एवं देहात ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मावई विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिंडौन देहात ब्लॉक काग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी एवं जिला कांग्रेस महासचिव विश्राम मीणा ने बताया कि बैठक में विधायक अनीता जाटव एवं पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सचिन पायलट के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा आधिकाधिक संख्या में पहुंचने की बात कही। विधायक जाटव ने बैठक में बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट 17 मार्च को दोपहर 12 बजे गांव तिघरिया में शहीद कुलदीप सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर पायलट जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विधायक जाटव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ प्रभु दयाल सिंघल, कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, जिला महासचिव विश्राम मीणा, वेद प्रकाश शर्मा, हरि सिंह मीणा सूबेदार, राहुल मीणा, रिंकू मीणा, दिलीप महावर, नवाब खान, नीरज जाटव, कल्ला खान, जहीर खान, पुरुषोत्तम जाटव, जय सिंह मीणा, मनोज मावई, बृजेश भारद्वाज, रत्ना मीणा आदि ने सचिन पायलट के कार्यक्रम की सफलता के संबंध में चर्चा की। बैठक में राज्य सरकार की ओर से सूरौठ को नगर पालिका घोषित किए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। कार्यकर्ताओं ने विधायक जाटव से सूरौठ को पंचायत समिति का दर्जा दिलवाने, बाजार में संचालित पुलिस चौकी को स्थाई करवाने एवं धंधावली टोल प्लाजा को हटवाकर नियमानुसार जिला सीमा पर शिफ्ट करवाने की मांग की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now