लालसोट 7 जनवरी। स्थानीय विधायक रामबिलास डूंगरपुर ने अपने निवास पर मंगलवार को जनसुनवाई की।
भाजपा मीडिया प्रभारी ने बताया कि सरकार के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागांे में स्थानांतरण को लेकर 10 जनवरी तक बैन हटाया गया है। जिसके चलते भारी संख्या में क्षेत्र के लोग स्थानांतरण के लिए विधायक के पास अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। प्राप्त प्रार्थना पत्रों को विधायक के द्वारा चिन्हित कर सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं मंत्रीयों को अनुशंसा के माध्यम से वांछित स्थानों पर लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक ने अपने निवास पर पहुंच रहे फरियादीयों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी साथ ही आमजन से जुड़ी हुई बिजली पेयजल सड़क स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।