Advertisement

विधायक ने की जनसुनवाई

विधायक ने की जनसुनवाई

लालसोट 7 जनवरी। स्थानीय विधायक रामबिलास डूंगरपुर ने अपने निवास पर मंगलवार को जनसुनवाई की।
भाजपा मीडिया प्रभारी ने बताया कि सरकार के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागांे में स्थानांतरण को लेकर 10 जनवरी तक बैन हटाया गया है। जिसके चलते भारी संख्या में क्षेत्र के लोग स्थानांतरण के लिए विधायक के पास अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। प्राप्त प्रार्थना पत्रों को विधायक के द्वारा चिन्हित कर सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं मंत्रीयों को अनुशंसा के माध्यम से वांछित स्थानों पर लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक ने अपने निवास पर पहुंच रहे फरियादीयों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी साथ ही आमजन से जुड़ी हुई बिजली पेयजल सड़क स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लिया।