विधायक ने किया करोड़ों रूपयों के विकास कार्याें का लोकार्पण व शिलान्यास
खानपुर बड़ौदा, जाट बड़ौदा, रायपुर पंचायत में विधायक ने किया करोड़ों रूपयों के विकास कार्याें का लोकार्पण व शिलान्यास
गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 4 अक्टूबर 2023। दिनांक 04 अक्टूबर 2023- मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर बड़ौदा, जाट बड़ौदा व रायपुर में करोड़ों रूपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनता को सौगात दी।
इस मौके पर विधायक मीना ने दोपहर 1.00 बजे खानपुर बड़ौदा की जाटव बस्ती में अम्बेडकर पार्क उद्यान का लोकार्पण किया तथा अम्बेडकर पार्क की बाउण्डरीबॉल कार्य का लोकार्पण किया, साथ ही बुध वाटिका के विकास कार्य व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत जाट बड़ौदा के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण तथा अम्बेडकर पार्क का शिलान्यास किया। इसके बाद ग्राम डिबस्या के रा0उ0मा0वि0 की बाउण्डरीबॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा ग्राम डिबस्या में ही अम्बेडकर उद्यान का विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। तत्पश्चात विधायक मीना द्वारा रा0उ0मा0वि0 रायपुर में दो नवीन कक्षा-कक्षों का भी लोकार्पण किया तथा ग्राम मठ के रा0उ0मा0वि0 में एक नवीन कक्षा कक्ष का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक रामकेश मीना का ग्राम पंचायतों में जोरदार आतिशबाजी कर, पलक पांवड़े बिछाकर, माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया साथ ही क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों के लिए विधायक रामकेश मीना एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। विधायक ने ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को जाना साथ ही सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को समस्याओं के निस्तारण के दिशा-निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाया है जिससे क्षेत्र में परेशानी न हो। इतना विकास पहले किसी ने नही किया जितना अब हुआ हैं। विकास करना ही मेंरी प्राथमिकता है। प्रथम गंगापुर सिटी को जिले का दर्जा मिला जिससे जिला स्तर के अधिकारी व कार्यालय गंगापुर सिटी में स्थापित हो चुके हैं, गंगापुर सिटी को राजकीय महाविद्यालय मिले, जिला अस्पताल मिला, छात्रावास मिले, और भी कई ऐतिहासिक विकास कार्य विधानसभा में हुए हैं जिनसे क्षेत्र की जनता लाभांवित हो रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों मे सड़कें चुकी है और बन रही है, जिनसे क्षेत्र का कायाकल्प हो रहा है।
इस अवसर पर पंचायत समिति के अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, पीसीसी सदस्य, जिला परिषद सदस्य, मण्डल अध्यक्ष, ग्राम पंचायतों के सरपंचगण एवं सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।