विधायक ने नटवर सिंह मेमोरियल ट्रॉफी का किया लोकार्पण


पूर्व विदेश मंत्री की स्मृति में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता; दो चरणों में होगी प्रतियोगिता, ग्राम पंचायत व एनपीएल स्तर पर खिलाडी प्रतियोगिता में शामिल, नदबई व उच्चैन में होगा आयोजन

नदबई, 23 नवम्बर। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को प्रदेशस्तर पर प्रतिभा दिखाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन ही मुख्य प्लेटफॉर्म रहता। ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका देने व खिलाडियों को फिट रहने के लिए ही पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। अधिक से अधिक खिलाडी प्रतियोगिता में शामिल होकर जिलास्तर व प्रदेशस्तर तक खेल के प्रति अपनी काबलियत दिखा सकते है। ऐसा कहते हुए विधायक जगत सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह की स्मृति में एक दिसम्बर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए नटवर सिंह मैमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का लोकार्पण किया।
इससे पहले विधायक जगत सिंह ने प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत व एनपीएल स्तर अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित होने के बारे में बताते हुए २२ दिसम्बर को फाइनल मैच होने के बारे में बताया। बाद में पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह की जीवनी पर चर्चा करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय से पांच अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में पुरुस्कार मिलने के बारे में बताया। वही, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को फिट रखने व खेल के प्रति प्रतिभा दिखाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करने का संदेश देते हुए विजेता ट्रॉफी का लोकार्पण किया। समारोह में नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा,निजी सचिव सत्येन्द्र सिंह गुड्डू अरब सिंह सिनसिनवार,कुलदीप सहगल,केएमआर ऐकेडेमी संचालक मोनू सिंह सहित पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now