लालसोट 10 फरवरी। स्थानीय विधायक रामबिलास डूंगरपुर ने 10 फरवरी सोमवार को राहुवास में 47 लाख 34 हाजर रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होने कहा कि क्षेत्र में किसी भी विभाग में चोर पावड़ी भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी अधिकारी है तो मुझे बताओ उससे पहले मैं विदा करूंगा बाद में ट्रांसफर होगा। कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए रामगढ़ पचवारा का विकास अवरूद्ध करने का अरोप लगाया। उन्होने कहा कि जो लोग कांग्रेस की भाषा बोलते हैं विकास कार्याें में झूठे अड़ंगा लगाते हैं वो बर्दाश्त नहीं होगा। स्थानीय सरपंच मोतीलाल मीणा की मांग पर विधायक कोटे से ढोलावास डामरीकरण रोड़ से बड़वाली ढाणी मुख्य आबादी तक टाइल्स रोड़ बनाने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 11 तिब्बारे से मुख्य सड़क राहुवास तक डामरीकरण सड़क निर्माण कराने की घोषणा की। सरपंच ने पंचायत भवन के परिसर में डेनियल टेबल लगाने की मांग विधायक से की।
कार्यक्रम में लालसोट नगरपरिषद सभापति सोनू बिनोरी, पंचायत समिति प्रधान रामगढ़ पचवारा डॉ कौशल्या मीणा, डॉ मोहन लाल मीणा, श्रीनारायण मीणा, डॉ शम्भू लाल, रामनारायण मीणा, राहुवास मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह झूपडिया, गिर्राज पंडित, रामकेश, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बाबूलाल चौपड़ा, कनिष्ठ सहायक नारायण मीणा, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।