विधायक ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन


लालसोट 10 फरवरी। स्थानीय विधायक रामबिलास डूंगरपुर ने 10 फरवरी सोमवार को राहुवास में 47 लाख 34 हाजर रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होने कहा कि क्षेत्र में किसी भी विभाग में चोर पावड़ी भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी अधिकारी है तो मुझे बताओ उससे पहले मैं विदा करूंगा बाद में ट्रांसफर होगा। कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए रामगढ़ पचवारा का विकास अवरूद्ध करने का अरोप लगाया। उन्होने कहा कि जो लोग कांग्रेस की भाषा बोलते हैं विकास कार्याें में झूठे अड़ंगा लगाते हैं वो बर्दाश्त नहीं होगा। स्थानीय सरपंच मोतीलाल मीणा की मांग पर विधायक कोटे से ढोलावास डामरीकरण रोड़ से बड़वाली ढाणी मुख्य आबादी तक टाइल्स रोड़ बनाने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 11 तिब्बारे से मुख्य सड़क राहुवास तक डामरीकरण सड़क निर्माण कराने की घोषणा की। सरपंच ने पंचायत भवन के परिसर में डेनियल टेबल लगाने की मांग विधायक से की।
कार्यक्रम में लालसोट नगरपरिषद सभापति सोनू बिनोरी, पंचायत समिति प्रधान रामगढ़ पचवारा डॉ कौशल्या मीणा, डॉ मोहन लाल मीणा, श्रीनारायण मीणा, डॉ शम्भू लाल, रामनारायण मीणा, राहुवास मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह झूपडिया, गिर्राज पंडित, रामकेश, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बाबूलाल चौपड़ा, कनिष्ठ सहायक नारायण मीणा, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now