विधायक ने प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

Support us By Sharing

नदबई व उच्चैन में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

पूर्व विदेश मंत्री की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता, प्रतियोगिता में नदबई की 32 व उच्चैन में 32 टीम ने लिया हिस्सा

नदबई, 1 दिसम्बर।कस्बे में हलैना रोड़ स्थित स्टेडियम में रविवार को विधायक जगत सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह की स्मृति में नटवर सिंह प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। विधायक ने प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत व एनपीएल स्तर अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित होने के बारे में बताते हुए आठ दिसम्बर तक ग्राम पंचायतस्तर की प्रतियोगिता होने एवं नदबई व उच्चैन में अंतिम चार-चार विजेता टीम के बीच नदबई स्टेडियम में 15 दिसम्बर से नटवर प्रीमियर लीग प्रतियोगिता होने की जानकारी देते हुए 22 दिसम्बर को नदबई में फाइनल मैच होने के बारे में बताया। बाद में विधायक ने नदबई व उच्चैन में खिलाडियों से मुलाकात कर किट व टीशर्ट वितरित करते हुए खेल के प्रति ईमानदार व नियमों की पालना करने का संकल्प दिलाया।
गौरतलब है कि, नदबई व उच्चैन में अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। जिसमें नदबई से 32 व उच्चैन से 32 टीम शामिल हो रही। समारोह में नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय, उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह, हिम्मत सिंह, हनुत सिंह, निजी सचिव सत्येन्द्र सिंह गुड्डू सहित पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Support us By Sharing