कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम, विधायक इंद्रा मीना रही मुख्य अतिथि

Support us By Sharing

बामनवास विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम, विधायक इंद्रा मीना रही मुख्य अतिथि

 

सवाई माधोपुर। राजेश शर्मा। विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह चुनावी मोड में है। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का आज सवाई माधोपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। बामनवास विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर उत्साह देखा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक इंदिरा मीणा के साथ त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन किए। इसके बाद रणथंभौर रोड के एक होटल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर,सभापति राजबाई,जनसंवाद मंच के प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी,जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिती सदस्य व अग्रिम संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ किया गया।

इस दौरान बूथ, ब्लॉक, अल्पसंख्यक,युवा प्रकोष्ठ,सेवादल सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।संबोधन के दौरान सभी वक्ताओं ने संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार साझा किए। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता का आह्वान किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बामनवास विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, पेयजल,स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का बखान किया। साथ ही साडे 4 सालों में हुए विकास कार्यों को जनता के बीच साझा करने पर फोकस किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गिर्राज ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही भाजपा सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया। जिलाध्यक्ष ने गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत का दावा किया।

कार्यक्रम के अंत में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि जगह साढे 4 सालों में बामनवास विधानसभा क्षेत्र में हर संभव विकास का प्रयास किया गया है। संबोधन के दौरान विधायक इंदिरा मीणा एक बारगी तो भावुक हो गई और कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं से मिले हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।विधायक मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के वैचारिक मंथन का कार्यक्रम है।इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं भी मंच के माध्यम से साझा की है। विधायक इंदिरा मीणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्य भी साझा किए वहीं पूरी कांग्रेस टीम का आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *