विधायक ने आरओबी निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

Support us By Sharing

निरीक्षण दौरान विधायक ने रेलवे अधिकारियों से की बातचीत, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के दिए निर्देश

नदबई, 6 अप्रेल।विधायक जगत सिंह ने शनिवार को आरओबी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर आचार संहिता के बाद निर्माण कार्य को गति देने व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। इससे पहले विधायक ने नदबई बाईपास व आरओबी निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मोबाइल पर विभागीय अधिकारियों से निर्माण कार्य बंद होने व दुबारा निर्माण कार्य शुरु कराने को लेकर चर्चा की। बाद में विधायक ने निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी व आरओबी निर्माण नही होने से लोगों को हो रही असुविधा पर नाराजगी जताते हुए आरओबी निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने व गुणवत्ता रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान विधायक ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बाद आरओबी निर्माण कार्य को गति देने व दिसम्बर 2024 तक आरओबी निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि करीब दस साल पहले आरओबी की घोषणा हुई। लेकिन, आपसी सामंजस्य के चलते आरओबी का निर्माण कार्य पूरा नही हुआ। आरओबी निर्माण नही होने से कस्बे के मुख्य बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *