सवाई माधोपुर 11 अप्रैल। विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल ने क्षेत्र के दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र में लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत एवं निर्मित विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
विधायक निजी सहायक भरतलाल ने बताया कि इस दौरान विधायक गोठवाल ने कहा कि खंडार क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। इस क्रम कोसरा छाहरा रोड़, लागत 150 लाख, वीरपुर रोड लागत 139 लाख, बागोरा रोड लागत 435 लाख रुपए, सिंगोर कला से बड़ी का छाहरा रोड़ 147 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने लोगों के मध्य बैठकर उनकी समस्याएं सुनी।
अपने दौरे के दौरान ही विधायक गोठवाल ने सभी कार्यकर्ताओ व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को साथ लेकर विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। उन्होने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी व प्रत्येक विकास कार्य गुणवत्ता पूर्वक व उच्च क्वालिटी का होगा।
निजी सहायक भरतलाल ने बताया कि विधायक जितेन्द्र गोठवाल 9 अप्रैल से 14 अप्रेल तक लगातार क्षेत्र के दौरे पर है। इसी के तहत 12 अप्रैल को प्रातः 11 बजे चौथ का बरवाड़ा हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में भाग लेंगे, दोपहर 12.30 बजे भेड़ोंला में, 1 बजे गिरधरपुरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें तथा दोपहर 1.15 बजे कंजर बस्ती आदलवाड़ा में बूथ अध्यक्ष के साथ वार्ता करेगें। दोपहर 1.20 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवतगढ़ में कक्षा कक्षों का शिलान्यास तथा दोपहर 1.30 बजे भगवतगढ़ में शिवमन्दिर पर कुण्डों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें। दोपहर 2.30 बजे टोंक बस स्टेण्ड बजरिया स.मा. हनुमान जयंती शोभायात्रा में भाग लेगें तथा रात्रि 8.30 बजे बानीपुरा बालाजी मन्दिर खण्डार में सुन्दरकांड पाठ कार्यक्रम में भाग लेगें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।