समारोह में विधायक ने दिया आश्वासन, चिन्हिृत जमीन की पैमाइश कर मन्दिर का होगा जीर्णोद्वार
नदबई, 6 जून।क्षेत्र के गांव ऐचेंरा में श्रीकदमखंडी धाम मन्दिर पर भागवत कथा के समापन पर आयोजित भण्ड़ारे में विधायक जगत सिंह शामिल हुए। जहां विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना व श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमा का झूला झुलाते हुए समारोह का शुभारम्भ किया। इससे पहले ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर विधायक जगत सिंह व पत्नी सौमाया सिंह का अभिनंदन किया। बाद में विधायक ने भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली कदमखंडी धाम को ऐतिहासिक धरोहर बताते हुए मन्दिर जमीन की पैमाइश कराने व मन्दिर का सरंक्षण करने का हरसंभव प्रयास करने को कहा। वही, मन्दिर के जीर्णोद्वार में बजट की कमी नही होने का आश्वासन दिया। इससे पहले व्यास राधेश्याम शास्त्री ने पूजा अर्चना कर भागवत कथा का समापन किया। बाद में श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई। विधायक जगत सिंह ने क्षेत्र के गांव छतरपुर में छतरु बाबा के मेले पर आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दंगल में हिस्सा लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। समारोह में सरपंच मिथलेश राजू फौजदार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माला-साफा व गदा भेंटकर विधायक का अभिनंदन किया। इस दौरान दिलीप सिनसिनवार, रज्जन सिंह, सत्येन्द्र सिंह गुड्डूू, राधेश्याम जाट आदि मौजूद रहे।