राजकीय उप जिला चिकित्सालय में विधायक जगत सिंह ने आरएमआरएस की ली बैठक


अस्पताल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की गहनता से की चर्चा; सीबीसी मशीन व सोनोग्राफी मशीन एवं आरो प्लांट लगाने की की घोषणा

नदबई: आज राजकीय उप जिला चिकित्सालय में विधायक जगत सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति (आरएमआरएस) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। विधायक ने अस्पताल में नवीन भवन के निर्माण और वर्तमान भवन की मरम्मत पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने सीबीसी मशीन, सोनोग्राफी मशीन और आरओ प्लांट लगाने की घोषणा की।
विधायक जगत सिंह ने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टरों और स्टाफ की कमी, उपकरणों की अनुपलब्धता, और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने इन कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद विधायक ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई कमियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें जल्द सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर पीएमओ डा० पवन गुप्ता,मेल नर्स फर्स्ट नरेंद्र उपाध्याय,नेम सिंह,मेल नर्स प्रहलाद लवानियां, लैब टेक्नीशियन कमल राज सहित समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।


यह भी पढ़ें :  जयपुर में पीएम मोदी ने फूंका बिगुल; गहलोत सरकार को हटाएंगे, भाजपा को वापस लाएंगे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now