एनएच-21 से दीवली और पाली से पीली तक बनेगी सडक
भरतपुर-वैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली ने उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रेमचन्द बैरवा को पत्र लिख कर वैर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थान की सात सडकों का प्रस्ताव भेजा है,जिस प्रस्ताव में मिसिंग एवं नवीन सडक का निर्माण होगा। विधायक कोली के द्वारा प्रस्ताव भेजा जाने पर ग्रामीण व कार्यकर्ताओं ने खुशियां प्रकट की। विधायक बहादुर सिंह कोली के प्रस्ताव पत्र के अनुसार करीब 12.5 किमी मिसिंग व नवीन सडक का प्रस्ताव भेजा है,जिस प्रस्ताव से वैर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थान की ये सडक बनेंगी। प्रस्ताव पत्र के अनुसार लुहासा से कांटा हरिराम सरपंच वदनपुरा अजरौदा मोड तक 3 किमी,तालचिडी रोड से रज्जू गडगडा तक 2 किमी,हनुमान मन्दिर जसपुरा से स्टेडियम मोरोली एवं सामंतपुरा राजकुमार के घर से हरिपुरा खटाना नगला तक 1.5-1.5 किमी,हलैना-नदबई रोड से पाली की देवी मन्दिर से होकर पाली तक 2.5 किमी,एनएच-21 दौसा-भरतपुर सीमा से दीवली एवं सीता गांव के बन्ध से बाबा रामदास की समाधी तक 1-1 किमी सडक के प्रस्ताव भेजे गए है। बहादुर सिंह कोली ने कहा कि मेरा काम क्षेत्र का विकास कराना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की लाभकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचा है। साथ ही आमजन की समस्या का समाधान कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय आमजन से जो भी वायदे किए,उसी के तहत कार्य हो रहे है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टी पूरी हो रही है। उन्होने बताया कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की स्वीकृति और डीजल-पैट्रोल के दाम होना भाजपा की सबसे बडी सौगात है।