अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,जनकल्याणकारी योजना को हो सफल क्रियान्वन
नदबई, 6 मार्च। विधायक कुंवर जगत सिंह ने विधायक आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत कबई व पिचूना में ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। साथ ही आगामी गर्मी सीजन को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या को प्राथमिकता देते हुए हरसंभव समाधान करने के निर्देश दिए।
इससे पहले ग्राम पंचायत कबई में सरपंच रूपकुमारी सिंह व ग्राम पंचायत पिचूना में सरपंच नवीन कुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर विधायक का अभिनंदन किया। बाद में ग्रामीणों ने बिजली-पानी, मनरेगा योजना, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वन नही होने व जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। जिस पर विधायक कुं. जगत सिंह ने विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या चिन्हिृत करते हुए निर्धारित समयावधि में समाधान करने को कहा। साथ ही गर्मी को देखते हुए पानी की समस्याओं को प्राथमिकता देने व योजनाओं का सफल क्रियान्वन करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई दौरान उपप्रधान भूपेन्द्र फौजदार, नदबई एसडीएम गंगाधर मीणा व बाबूलाल, तहसीलदार कैलाश गौतम व अमित शर्मा, पुलिस सीओ हरीराम मीणा व धर्मेन्द्र शर्मा, जलदाय विभाग अधिशाषी अभियंता मुकेश अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।