ग्राम पंचायत पीपलून्द के चारागाह में विधायक मीणा ने 49 पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन

Support us By Sharing

मांगलिक आयोजनों पर प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए करें पौधरोपण: विधायक गोपीचंद मीणा

भीलवाडा।जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने अपने जन्मदिन पर अभिनव पहल करते हुए ग्राम पंचायत पीपलून्द चारागाह में अशोक, नीम, नींबू, जंगल जलेबी, आंवला आदि के 49 पौधे लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए आह्वाहन किया। विधायक मीणा ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को अपने जन्मदिन, वैवाहिकी वर्षगांठ एवं माता पिता की स्मृति में अधिक से अधिक पौधे लगाकर नई शुरुआत करें जिससे जल, जमीन, जंगल, जानवर, और जन का भविष्य सुनिश्चित हो सके। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री एवं सरपंच वेदप्रकाश खटीक, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चैधरी, वार्ड पंच शिवशंकर मीणा, वार्ड पंच दीपक खटीक, वार्ड पंच भागचंद तेली, वार्ड पंच कंवरीलाल मीणा, भाजपा युवा नेता ब्रह्मप्रकाश पुरी, देवदरबार गौशाला के सचिव प्रभु लाल मीणा, आशा सहयोगिनी मधु मीणा, प्रेम देवी मीणा, लाड देवी पारीक, खटीक समाज के युवा नेता दुर्गा लाल खटीक, सत्यनारायण पारीक, हरिराज सिंह सोलंकी, मीणा समाज के युवा नेता मुकेश मीणा, प्रेमराज पूरी, अंशुल खारोल, प्रवीण मीणा, गोपाल माली, पटवारी दयाल शंकर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!