विधायक मीना ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास की कई घोषणाऐं
दिनांक 27 सितम्बर 2023- मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के ग्राम पंचायत टोकसी की बैरवा बस्ती में दोपहर 1.30 बजे बैरवा समाज द्वारा आयोजित किये जो रहे कीर्तन दंगल के कार्यक्रम में शिरकत की। विधायक मीना ने बैरवा बस्ती टोकसी में खेल मैदान के पास अपने विधायक कोष से एक बोर लगाने की घोषणा की जिससे बैरवा समाज एवं अन्य को पेयजल उपलबध हो सकेगा।
इसके पश्चात विधायक मीना ने ग्राम पंचायत हिंगोटिया में करोड़ों रूपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनता को सौगात दी।
ग्राम पंचायत हिंगोट्यिा सरपंच प्रतिनिधि सुरज्ञानी सैनी ने नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर, ढोल नगाड़ों के साथ विधायक मीना का स्वागत किया।
इस दौरान विधायक रामकेश मीना ने ग्राम पंचायत हिंगोट्यिा की तलाव ढाणी में उद्यान विकास कार्य का शिलान्यास किया साथ ही तलाव ढाणी से रैगर ढाणी की ओर ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी शिलान्यास किया। इसके पश्चात रैगर बस्ती, सलारपुर में रामदेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। तत्पश्चात रैगर बस्ती, सलारपुर में समस्त रैगर समाज द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया। रैगर समाज द्वारा विधायक को समस्त रैगर समाज की ओर से पूर्ण समर्थन देने का आव्हान किया। विधायक ने सम्बोधित कर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालकर रैगर समाज को बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलकर संगठित रहने तथा शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा में आने की बात कही।
ग्राम सलारपुर की माली ढाणी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया करने के साथ ही ग्राम सलारपुर में शमशान घाट का विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास भी किया।
विधायक मीना ने लोगों की मांग पर अपने विधायक कोष से एक बड़ी बोर एवं टंकी की घोषणा की। साथ ही रैगर बस्ती सलारपुर मंे बाबा साहब की मूर्ति स्थापना में आये खर्च में स्वयं की ओर से 70,000 रूपये देने की घोषणा की।
इसके पश्चात सायं 7.30 बजे नसिया कॉलोनी एवं मीनापाड़ा में गणेश विसर्जन की पूर्व संध्या पर गणेश भक्त मण्डल की ओर से विराजमान श्रीे गणेश जी की आरती कार्यक्रम में शामिल होकर गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।