विधायक मीना ने किया बाजार की मुख्य सड़क का निरीक्षण
गंगापुर सिटी में एल एण्ड टी कंपनी द्वारा नेहरू पार्क से देवी स्टोर चौराहा की ओर बनाई जा रही सड़क को लेकर दुकानदारों व व्यापारियों के कुछ संशय होने पर विधायक रामकेश मीना के निज निवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
व्यापारियों व दुकानदारों ने पुराने सीसी सड़क को तोड़कर व सड़क के सहारे नाला निर्माण की मांग रखी। इस पर विधायक मीना ने तुरन्त ही मौके पर एल एण्ड टी कंपनी के अधिकारियो व नगर परिषद आयुक्त को बुलाकर कर उनके साथ बाजार में जाकर समस्या को देखकर मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक मीना ने व्यापारियों, दुकानदारों तथा एल एण्ड टी व नगरपरिषद को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने को कहा जिससे व्यापारियों को भी परेशानी का सामना नही करना पड़े और सड़क भी मापदण्डों के अनुसार बनाई जा सकें। विधायक मीना ने कहा कि गंगापुर सिटी में उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है जो कि आने वाले लगभग 30-40 वर्षों तक चलेंगी। शहर में की हर सड़क का कायापलट हो रहा है, शहरवासियों की राह आसान हो रही है।
व्यापारियों ने बाजार मंे सार्वजनिक टॉयलेट की गहन समस्या से भी विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक मीना ने सार्वजनिक टॉयलेट के लिए स्थान का चयन कर जल्द से जल्द निर्माण करने के दिशा-निर्देश नगर परिषद आयुक्त को तत्काल मौके पर ही दिए।