विधायक मीना ने गंगापुर शहर में 74 लाख रू. की विभिन्न सीसी सड़कों का शिलान्यास किया
गंगापुर सिटी। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने गंगापुर शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास कर आमजन के साथ जनसुनवाई की।
विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर शहर के विकास कार्यों की कड़ी में निम्न सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
शिलान्यास-
1. गुड्डू काजी के मकान से लेकर मुईदीन के मकान तक, वार्ड नं. 50
लम्बाई 180 मीटर, राशि 10.15 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
2. मक्की मस्जिद से लेकर साजिद मास्टर होते हुए वाजिद अली डीलर की दुकान तक, वार्ड नं. 50
लम्बाई 200 मीटर, राशि 11.80 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
3. पुच्चन शहर वाले के मकान से हाफिज लुकान मदरसा तक, वार्ड नं. 50
लम्बाई 150 मीटर, राशि 9.79 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
4. नूरानी मस्जिद से निजाम के मकान को शामिल कर बाबू के मकान तक, वार्ड नं. 50
लम्बाई 150 मीटर, राशि 8.12 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
5. पप्पू कुम्हार के मकान से अतरा चीनी वाले को शामिल कर असलूफ पार्षद के मकान से हामिद के मकान तक, वार्ड नं. 51
लम्बाई 150 मीटर, राशि 8.70 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
6. रोशन फकीर के मकान से धर्मेन्द्र के मकान को शामिल कर लक्ष्मण बागरा तक, वार्ड नं. 51
लम्बाई 180 मीटर, राशि 12.24 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
7. इस्माईल सिंगी वाले के मकान से मीना सिग्लीगर के मकान तक, वार्ड नं. 51
लम्बाई 90 मीटर, राशि 6.12 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
8. कन्हैया सपेरा से फौजी के मकान तक, वार्ड नं. 51
लम्बाई 90 मीटर, राशि 6.12 लाख, सीसी सड़क का शिलान्यास
विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी में उच्च गुणवत्ता की सड़कें बनाई जा रही हैं जो कि आने वाले 30-40 वर्षों तक शहरवासियों की राह आसान करेंगी। इन सड़कों के निर्माण में उचित मापदण्डों का ध्यान रखा जा रहा है और उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनाकर शहर के आमनज को सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं। सड़कों के निर्माण से शहर में गंदगी से निजात मिलेगी। गंगापुर सिटी से हर वार्ड में सीसी सड़क का निर्माण कर जनता के सुपुर्द किया जा रहा है। शहर का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। अब गंगापुर सिटी जिला बन चुका है तो आने वाले समय में भी गंगापुर सिटी में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे, जिला का अलग से बजट आयेगा और आने वाले समय में गंगापुर सिटी विकास की नई ऊंचाईयों को छुऐगा।
सड़कों के शिलान्यास के अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण, नगरपरिषद के अधिकारी/कर्मचारीगण, वार्डों के पार्षद असलूफ नेता, मुजाहिद खान, पूर्व पार्षद शहजाद, कमरूदीन, हाजी जमील अब्बासी, हाफिज लुकमान, इरशाद, लड्डन, एवं सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय वार्डवासी उपस्थित थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.