विधायक मीना ने किया गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का भूमि पूजन व किया लोकार्पण
दिनांक- 17.09.2023 गंगापुर सिटी- मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने गंगापुर शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया साथ ही जनसुनवाई की।
विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर शहर के विकास कार्यों की कड़ी में निम्न सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया-
शिलान्यास-
1. वार्ड नं. 37, त्रिलोक नगर, बंदरिया के बालाजी के पास, कंचन की दुकान से अम्बेडकर की मूर्ति तक
लम्बाई 150 मीटर, स्वीकृत राशि 9.70 लाख
लोकार्पण-
1. वार्ड नं. 37 में मनोज पेन्टर से लेकर श्यामपुरा वालों के मकान तक
लम्बाई 130 मीटर, स्वीकृत राशि 7.31 लाख, सीसी सड़क
2. वार्ड नं. 37 में हरिजन बस्ती, तीन पुलिया के पास, बबलू हरिजन
लम्बाई 100 मीटर, स्वीकृत राशि 7.88 लाख, सीसी सड़क
3. वार्ड नं. 37 में बत्तीलाल के मकान से रामू घड़ी वाले को लेते हुए ओमप्रकाश बैरवा तक
लम्बाई 70 मीटर, राशि 6.13 लाख, सीसी सड़क
4. वार्ड नं. 38 में जोगेश्वर मीना के मकान से गौरी शंकर खण्डेलवाल तक
लम्बाई 80 मीटर, राशि 5.04 लाख, सीसी सड़क
विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नगरपरिषद क्षेत्र में सरकार द्वारा सड़कों के लए करोड़ों की स्वीकृति दी गई हैं जिससे इन सड़कों का उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं उचित मापदण्डों निर्माण किया जा रहा है जो कि आगे 50 वर्षों तक नही टूटने वाली हैं और लोगों की राह आसान होती रहेगी। सड़कों के निर्माण से वार्डों में जो गंदगी रहती थी वो खत्म हो रही है और स्वच्छता दिखाई दे रही है। आगे भी इसी तरह कई विकास कार्यों की सौगात गंगापुर को मिलती रहेगी। गंगापुर के जिला बनने से सर्वांगीण विकास के दरवाजे खुल चुके हैं। शहर की दशा और दिशा बदलने वाली है।
इस दौरान विधायक मीना ने वार्डवासियों के साथ जनसुनवाई भी की।