शाहपुरा को जिला बनाने के लिए विधायक मिले सीएम से


शाहपुरा को वापस जिला बनाने के संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात करने शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बैरवा आवश्यक रिपोर्ट/दस्तावेजो के साथ में जहाजपुर विधायक गोपीचंद जी मीणा, शाहपुरा राजपरिवार के सदस्य जय सिंह राठौड़ व शाहपुरा चेयरमैन रघुनन्दन सोनी, पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैया लाल धाकड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बालाराम खारोल, पंकज सुगंधी, पार्षद दुर्गा लाल कहार, पार्षद प्रतिनिधि भैरु लाल कहार सहित शाहपुरा के प्रतिनिधि मण्डल को लेकर शाहपुरा जिले की सीमाओ का विस्तार करते हुए, शाहपुरा की देवतुल्य जनता कि जनभावनाओं को पुरजोर तरीके से रखते हुए शाहपुरा को जिला बनाने पर पुनर्विचार कर वापस जिला बनाने की प्रमुख मांग रखी। शाहपुरा को विकसित व यहाँ के स्थानीय निवासियों और युवाओं के रोजगार के नव-सृजन के लिए नए नए उधमध्ओद्यौगिक इकाईयो की स्थापना कि मांग की।


यह भी पढ़ें :  लखनपुर पीएचसी पर होगी अब निशुल्क एम्बूलेंस की सुविधा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now