कुशलगढ़ विधानसभा की विधायक ने भीलकुआं मे जल संकट का मुद्दा विधानसभा मे उठाया


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। जयपुर मे चल रही विधानसभा सत्र मे कुशलगढ़ विधानसभा की कोंग्रेस पार्टी की विधायक रमीला खड़िया ने कुशलगढ़ विधानसभा की पंचायत समिति सज्जनगढ़ के ग्राम भीलकुआं मे जल की समस्या को उठाकर सरकार से जल्द ही इस समस्या समाधान करने की बात कही। विधायक ने कहा की जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल से जल लाने की योजना के तहत जो 800 करोड़ के कार्य हुवे फिर भी भीलकुआं क्षेत्र में पानी नहीं जाना योजना की सफलता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। इस पर सज्जनगढ़ ब्लॉक कोंग्रेस सोशल मीडया प्रभारी मनीष कलाल ने बताया की विधायक महोदया सत्ता में रहे थे तब भी विकास को प्राथमिकता दी एवं आज विपक्ष में होने पर भी क्षेत्र की समस्या को मुखरता से विधानसभा में उठाकर क्षेत्र की जनता के हित का महत्वपूर्व विषय जल की समस्या को सरकार के समक्ष रखकर जनता को समस्या से निजात दिलवाने में अग्रणी है।


यह भी पढ़ें :  भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक का किया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now