गंगापुर सिटी को जिला ख़त्म कर गौ हत्या से भी बड़ा पाप किया है’, BJP पर भड़के रामकेश मीणा
जिला रद्द करने के मामले को लेकर बोले रामकेश मीणा, कहा- इस सरकार ने सिर्फ योजनाएं बंद करने का किया काम
Gangapur City News: गंगापुर सिटी जिले को लेकर भजनलाल सरकार के फैसले पर उप नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक रामकेश मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस की। रविवार को अपने गंगापुर स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि सरकार को अपनी योजनाएं धरातल पर सही से लागू करनी चाहिए। पिछले 70 वर्षों से सभी जनप्रतिनिधी गंगापुर सिटी जिले को जिला बनाने की मांग निरंतर उठाते रहे हैं। 70 वर्षों में कहीं जाकर अशोक गहलोत सरकार ने गंगापुर सिटी को जिला घोषित किया। पहले भी कई बार गंगापुर सिटी को जिला बनाने की चूक हुई। बहुत मुश्किल से अशोक गहलोत सरकार ने गंगापुर सिटी को न्याय दिया। जिला अस्तित्व में भी आ गया, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी यहां बैठने लग गए थे।
उन्होंने कहा कि रामलुभाया कमेटी ने एक-एक बिंदुओं को जांच कर ही गंगापुर सिटी को जिला घोषित करने के लिए रिपोर्ट बनाई थी। विधायक ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक द्वेषता के कारण जिले को निरस्त किया गया है। भजनलाल सरकार द्वारा जिले को निरस्त करने के लिए कोई कारण भी नहीं बताया गया। केवल और केवल मापदंडों की बात करते हुए जल्दबाजी में जिले को निरस्त किया है। विधायक ने कहा कि जहां तक मापदंडों का सवाल है गंगापुर सिटी जिले बनने के सभी मापदंड पूरे करता है। गंगापुर सिटी जिले में पांच उपखंड, सात तहसील, जिनमें पांच उपखंडों में वजीरपुर, गंगापुर नादोती, बामनवास, टोडाभीम और दो उपतहसील, चार पंचायत समिति, 47 भू अभिलेख निरीक्षक व्रत, 142 पटवार मंडल और 152 ग्राम पंचायत है। गंगापुर बड़ा व्यापारिक केंद्र भी वर्षों से रहा है।
जनसंख्या की दृष्टि से भी गंगापुर सवाई माधोपुर, दौसा, करौली से भी बड़ा है। और जनसंख्या की दृष्टि से भी बड़ा है। ऐसा कोई मापदण्ड नही है, जो गंगापुर पूरा नहीं करता। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से गंगापुर और गंगापुर की जनता के साथ अन्याय किया है। यह गंगापुर की जनता के लिए यह कुठाराघात है, यह गो हत्या से भी बड़ा पाप है। ये जो भजनलाल सरकार ने किया है, इसका उन्हें बहुत बड़ा पाप लगेगा। गंगापुर की जनता इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश में इस समय राष्ट्रीय शोक है और 1 तारीख बाद सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सभी संगठनों और सभी बुद्धिजीवियों के साथ वार्ता करके रूपरेखा तय की जाएगी। जिसमें सरकार से मांग की जाएगी और सरकार को निर्णय बदलना होगा। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि भजनलाल सरकार निर्णय बदलकर गंगापुर सिटी जिले को यथावत रखा जाए।
विधायक की जिले वासियों से अपील
विधायक रामकेश मीणा ने गंगापुर सिटी जिले के वासियों से अपील की है कि गंगापुर वासी और जिलेवासियों बहुत आराम कर लिए, बहुत सो लिए, अब तक हम सभी ने बहुत लापरवाही कर ली और हमारी लापरवाही का परिणाम यह निकला कि गंगापुर सिटी को जिला निरस्त कर दिया। अब समय आ गया है हम सभी को जिले की मांग को अब पुरजोर तरीके से उठाना होगा और इसमें जनता का साथ बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरा नहीं अपितु पूरे गंगापुर सिटी की जनता और जिलेवासियों के हितों का सवाल है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी व्यापारिक संगठन, सभी बुद्धिजीवी और गंगापुर सिटी को यथावत जिला बनाये रखने की मांग को लेकर अब कमर कस लें। उन्होंने कहा कि “मैं” जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर सभी से वार्ता करूंगा और गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करूंगा।
भजनलाल सरकार पर लगाये आरोप
विधायक रामकेश मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई योजनाएं ऐसी है, जिन्हें अशोक गहलोत सरकार ने लागू किया था और भजनलाल सरकार ने उनका नाम बदल दिया। इन्होंने सबसे बड़ी योजना ईआरसीपी योजना का नाम बदलकर, पीकेसी ईआरसीपी योजना कर दिया है और गंगापुर का नामोनिशान मिटाते हुए सेकंड फेज में यह काम डाल दिया। गंगापुर को राजस्थान की भजन लाल सरकार ने बहुत पीछे डाल दिया है। मैं नहीं जानता कि यह फैसला क्या सोच-समझकर लिया गया। लेकिन अब समय आ गया है अब हम सभी को मिलकर गंगापुर सिटी को जिला बनाये रखने के लिए एक साथ लड़ना होगा।