विधायक रामकेश मीना ने की निज निवास पर जनसुनवाई
वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने दिया ज्ञापन
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर सिटी के देवी स्टोर चौराहा पर स्थित अपने निज निवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के आमजन की जनसमस्याओं को विधायक ने गम्भीरता से जाना। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के दिशा-निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने सैंकड़ों समाज बन्धुओं के साथ अपनी मांगों के लिए विधायक रामकेश मीना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगरपरिषद के अस्थाई सफाई कर्मचारियों को सफाई संवेदक द्वारा पिछले 3 माह से मानदेय नही दिया गया है। सफाई कर्मचारी अत्यधिक गरीब वर्ग से हैं जिनका मानदेय रोका जाना अनैतिक है। इसी के साथ सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 में नगरपरिषद एवं सफाई संवेदक द्वारा सफाई कर्मियों को अनुभव प्रमाण पत्र नही दिये जाने की बात भी बताई। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि अनुभव प्रमाण पत्र के अभाव में अस्थाई सफाई कर्मचारी सफाई भर्ती से वंचित रह जायेंगे। विधायक मीना से इन मामलों में तुरन्त संज्ञान लेने की मांग की गई।
विधायक मीना ने वाल्मिकी समाज के लोगों की मांगों एवं समस्याओं को गम्भीरता से जानकर सम्बन्धित नगरपरिषद आयुक्त से फोन पर वार्ता कर अस्थाई सफाई कर्मचारियों का वेतन दिलवाने एवं संवेदक द्वारा उनको अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। सफाई संवेदक द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र जारी नही करने की सूरत में उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। साथ ही विधायक मीना ने वाल्मिकी समाज के लोगों को सफाई भर्ती के नाम पर किसी के भी झांसे मंे नही आने एवं किसी भी प्रकार का लेन-देन नही करने के लिए समझाया, अगर कोई भर्ती के नाम पर किसी प्रकार की मांग करता है तो मुझे सूचित करें। साथ ही विधायक ने कहा कि वाल्मिकी समाज को ही सफाई भर्ती में प्राथमिकता दी जायेगी और यह भर्ती पूर्णतः पारदर्शिता के साथ की जायेगी।