विधायक रामकेश मीना ने की निज निवास पर जनसुनवाई
सिसोदिया राजपूत (खारवाल) समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की विधायक से मुलाकात

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने देवी स्टोर चौराहा पर स्थित अपने निज निवास पर जनसुनवाई की। विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये आमजन ने अपनी जनसमस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक ने संज्ञान लेकर समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान सिसोदिया राजपूत (खारवाल) समाज के सैंकड़ों लोगों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक रामकेश मीना से मुलाकात कर मांग पत्र दिया जिसमें खारवाल समाज के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास की मांग की। साथ ही छात्रावास के निर्माण के लिए जयपुर-हिण्डौन बाईपास पर भूमि आवंटित कराने की मांग की। इस पर विधायक मीना ने सिसोदिया राजपूत (खारवाल) समाज के छात्रावास के लिए जयपुर बाईपास पर भूमि चिन्हित करने एवं जल्द से जल्द प्रस्ताव बनवाने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि छात्रावास छात्र/छात्राओं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इस छात्रावास के निर्माण से छात्रों/छात्राओं के शैक्षणिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। एक अच्छे छात्रावास में रहने से खारवाल समाज के छात्रों/छात्राओं को आदर्श माहौल, विद्यार्थी साथियों के साथ सहयोग, और सामरिक विकास की सुविधा प्राप्त होगी। दूर-दराज के गांवों से खारवाल समाज के छात्र/छात्राओं को गंगापुर शहर मंे अध्ययन करने में सहायता मिलेगी।
इस दौरान दौलतपुर गांव को त्प्क्थ्.28 ।ध्त् जव दौलतपुर बाईपास रोड द्वारा़ एनएच-11बी से जोड़ने के लिए 54 लाख रूपये की सड़क का निर्माण करवाने के लिए भी सभी ने विधायक मीना का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया एवं आभार व्यक्त किया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.