विधायक रामकेश मीना ने किये लोकार्पण और शिलान्यास
विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में विधायक मीना ने किया करोड़ों रूपयों से ग्राम पंचायत भवन, विद्यालय में सी.आई. कक्षा-कक्षों व सड़कों के लोकार्पण व शिलान्यास
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 22 सितम्बर 2023। दिनांक 22 सितम्बर 2023- मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत उदेईकलां, अहमदपुर, आस्ट्रोली-सोनपुर, बाढकलां, विदरख्यां तथा नौगांव में करोड़ों रूपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनता को सौगात दी।
ग्राम पंचायत उदेई कलां में-
1. ग्राम उदेई कलां मे कब्रिस्तान एवं शमशान घाट के विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का भी शिलान्यास किया।
2. ग्राम उदेई कलां में एसएच-25 से दाउजी के मंदिर तक 60.00 लाख रूपये की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण
ग्राम पंचायत अहमदपुर में-
1. ग्राम अलीगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के पास 7.00 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण
2. ग्राम अलीगंज में कब्रिस्तान के विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
ग्राम पंचायत आस्ट्रोली-सोनपुर में-
1. रा0उ0मा0वि0 गांवड़ी में दो नवीन कक्षा-कक्षों का लोकार्पण
2. ग्राम गांवड़ी में शमशान घाट के विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
ग्राम पंचायत बाढकलां-
1. ग्राम नबिया का बाढ में कब्रिस्तान के विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
2. रा0उ0मा0वि0 अरनियां में 46.00 लाख की लागत से 5 सी.आई. कक्ष एवं 1 ऑफिस कक्ष का निर्माण कार्य का लोकार्पण
3. ग्राम अरनिया में जल योजना का लोकार्पण
4. ग्राम अरनियां में भाई का नाला एनीकट का मरम्मत व जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास
5. ग्राम जलोखरा के राज0 विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नति पर लोकार्पण
ग्राम पंचायत विदरख्या-
1. ग्राम पंचायत विदरख्यां के 50.00 लाख की लागत से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण
2. ग्राम विदरख्या में शमशान घाट का विकास व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
ग्राम पंचायत नौगांव-
1. ग्राम नौगांव में 10.00 लाख रूपये की लागत से महात्मा ज्योतिबा फूले स्थान की बाउण्डरीबॉल ऊंचाई, इन्टरलॉकिंग एवं सौन्दर्यकरण कार्य
2. ग्राम नौगांव में शमशान घाट का विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास।
अन्त में गंगापुर सिटी में 280 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय सावित्रीबाई फुले अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास के भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक रामकेश मीना का हर ग्राम पंचायत में पलक पांवड़े बिछाकर, माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया साथ ही क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया।। विधायक ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को जाना साथ ही सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को समस्याओं के निस्तारण के दिशा-निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की कमी नही आने दी जायेगी। विकास करना ही मेंरी प्राथमिकता है। चिकित्सा, सड़क, बिजली, शिक्षा आदि के क्षेत्र में किये गये कार्य जनता को समर्पित हैं।
इस अवसर पर पंचायत समिति के अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, ग्राम पंचायतों के सरपंचगण एवं सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।