विधायक रामकेश मीना ने किया करोड़ों रूपयों के विकास कार्याें का लोकार्पण व शिलान्यास
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 20 सितम्बर 2023। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत टोकसी, जीवली, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, बडौली, मीना बड़ौदा, पावटा, रायपुर एवं मैड़ी में करोड़ों रूपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनता को सौगात दी।
ग्राम पंचायत टोकसी में टोकसी से डोब तक 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क एवं टोकसी रोड़ से हनुमान मंदिर होते हुए बिनेगा तक 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। साथ ही टोकसी में शमशान घाट के विकास कार्य का भी शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायत सेवा में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया, साथ ही मीना समाज के शमशान घाट में होने वाले विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया।
इसी तरह ग्राम पंचायत श्यारौली के जाटव मोहल्ले में 10.00 लाख से बनने वाले सार्वजनिक पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया और माली समाज के शमशान घाट के विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायत वजीरपुर में गश्ती का पुरा तक 75.00 लाख रूपये से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। इसके साथ ही गदका की चौकी से भाण्डारेज वाया परीता, वजीरपुर, पीलौदा, सोप, शहर, बागौर तक आरटीडी से बनने वाली सड़क का भी भूमि पूजन व शिलान्यास किया। वजीरपुर में ही कृषि उपज मण्डी की चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत मीना बड़ौदा में 143 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का लोकार्पण किया। रा0बा0उ0मा0वि0 मीना बडौदा में छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु एक लैब व दो कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत कार्य का भी लोकार्पण किया। मीना बडौदा मे रामस्वरूप के मकान से डॉ. रामकेश मीना के मकान की ओर बनने वाली इन्टरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया तथा शमशान घाट के विकास कार्य का भी शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायत पावटा में कब्रिस्तान एवं ग्राम किशोरपुर में शमशान घाट के विकास कार्यों व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास विधायक रामकेश मीना द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत रायपुर में जाटव समाज व कोली समाज के शमशान घाट के विकास कार्यों व सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास एवं ग्राम कुंसाय रा0उ0मा0वि0 में दो नवीन कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
इसके पश्यात ग्राम पंचायत मैड़ी में 225 लाख रूपये की लागत से बन रहे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का लोकार्पण किया साथ ही रा0उ0मा0वि0 में तीन कक्षा-कक्षों के निर्माण का एवं शमशान घाट के विकास कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक रामकेश मीना का हर ग्राम पंचायत में माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को जाना साथ ही सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को समस्याओं के निस्तारण के दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर पंचायत समिति के अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, ब्लॉक अध्यक्ष देहात छोटेलाल व्यास, ग्राम पंचायतों के सरपंचगण एवं सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।