विधायक रामकेश मीना ने किया ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण


विधायक रामकेश मीना ने किया ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 08 अक्टूबर 2023। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के नवीन भवनों का लोकार्पण किया साथ ही जनसुनवाई कर लोगों की जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

विधायक रामकेश मीना ने दोपहर 3.00 बजे ग्राम पंचायत भालपुर के नवीन भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इसके पश्चात विधायक मीना ने ग्राम पंचायत आस्ट्रोली-सोनपुर के नवीन भवन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के सरपंचगणों के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा विधायक रामकेश मीना का माला एवं साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। विधायक मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पंचायत भवन का लोकार्पण करके एक नई शुरूआत कर रहे हैं, यह एक ऐतिहासिक पल है जो हम सभी के लिए गर्व का संकेत है। ग्राम पंचायत भवन एक स्थान है जहाँ हम अपनी समस्याओं को सुनाते हैं, उन्हें हल करने के लिए साथीयों के साथ मिलकर काम करते हैं और हमारे गांव को विकास की ओर बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाते हैं। यहाँ हम सभी को मिलकर काम करने का एक साथिक है और हम सभी की उम्मीद है कि यह पंचायत भवन एक सशक्त और समृद्ध ग्राम पंचायत की नींव बनेगा।

यह भी पढ़ें :  शहीद-ए-आज़म को नमन: सतत सेवा संस्थान द्वारा 'मृत्युंजय' नाटक का ऐतिहासिक मंचन, शहर गूंजा मां भारती की जयघोष से
विधायक रामकेश मीना ने किया ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण

इस अवसर पर मैं सभी सदस्यों और ग्राम वासियों से अपील करता हूँ कि हम सभी मिलकर काम करें और ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने के लिए अपना सहयोग दें। हम सभी को यहाँ पर उपस्थित होकर गर्व है कि हम अपने गांव को विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं और इस नयी इमारत के माध्यम से और भी उच्च ऊँचाइयों तक पहुंचेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now