विधायक रामकेश मीना ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना ने ग्राम पीलौदा में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जांचा। साथ ही निर्माण संवेदक से उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल निर्माण में किये जाने के दिशा निर्देश दिये। इस दौरान विधायक के साथ विशेषाधिकारी डॉ. अंजली राजोरिया, एडीएम नवरतन कोली, एडीशनल एसपी प्रकाशचन्द, वजीरपुर एसडीएम जवाहरलाल जैन आदि अधिकारी मौजूद थे। विधायक रामकेश मीना व विशेषाधिकारी डॉ. अंजली राजोरिया ने एन.आर.एच.एम. के एक्सईएन से फोन पर वार्ता कर पीलौदा सीएचसी व राजकीय जिला अस्पताल के निर्माण कार्य की मौके पर आकर मॉनिटरिंग करने के दिशा-निर्देश दिये।
इसके साथ ही विधायक रामकेश मीना ने ग्राम पीलौदा में चल रहे चम्बल परियोजना के कार्य, टंकी निर्माण आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया जिसमें जल्द ही सुचारू रूप से चम्बल का पानी ग्राम पीलौदा को उपलब्ध हो सकेगा।
सालौदा से डिबस्या, उदेई खुर्द, पीलौदा, बगलाई, नयागांव होते हुए श्रीमहावीर जी तक जाने वाले स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य का भी जायजा लेकर सम्बन्धित ठेकेदार को उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के दिशा-निर्देश दिये।
इसके पश्चात विधायक मीना व विशेषाधिकारी डॉ. अंजली राजोरिया ने उदेई खुर्द के सिन्दूरा तालाब जिसके सौन्दर्यकरण व जीर्णोद्वार के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 4.00 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गये थे, का निरीक्षण किया, सम्बन्धित अधिकारियों से तकमीना व डीपीआर बनवाकर जल्द ही सिन्दूरा तालाब के सौन्दर्यकरण व जीर्णोद्वार का कार्य शुरू करने के दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामीण भी मौजूद रहे

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.