विधायक रामकेश मीना ने जल जीवन मिशन योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 15 सितम्बर 2023। गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र कई गांवों में जाकर जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत स्वीकृत पेयजल कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया साथ ही जनसुनवाई की। इस दौरान विधायक रामकेश मीना ने सेवा में 347 लाख, श्यारौली-शेखपुर-खरेड़ा-छकड़ा में 924 लाख, वजीरपुर में 1108 लाख, खेड़ला में 294 लाख, पावटा में 239 लाख, रायपुर-कुंसाय-मठ में 611 लाख, मैड़ी में 253 लाख, फुलवाड़ा में 320 लाख, खण्डीप में 729 लाख, मोहचा-भालपुर में 409 लाख, नयागांव-बाढ रायल में 197 लाख, सैंवाला-सुन्दरपुर में 321 लाख, रेण्डायल गुर्जर-रेण्डायल तुर्क-खेड़ला जनेतपुर में 429 लाख के स्वीकृत पेयजल कार्यों का शिलान्यास किया। इन पेयजल योजनाओं में प्रत्येक गांव में उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय, नलकूप, पम्पहाउस का निर्माण किया जायेगा तथा पाईप योजना के अन्तर्गत प्रत्येक घर में नल कनेक्शन कर हर घर तक पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा। इस योजना से इन गांवों में पेयजल की किल्लत का पूर्ण समाधान हो सकेगा और ग्रामीणों को पेयजल हेतु दूर-दूर तक नही जाना पड़ेगा। योजना के कार्य शुरू हो चुके हैं और जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर पर पेयजल की परेशानी खत्म हो जायेगी। शिलान्यास के दौरान हर गांव में विधायक रामकेश मीना का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही मुख्यमंत्री एवं विधायक मीना का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।